कल के कारोबार में Dow Jone 1.08 फीसदी गिरकर 32,889.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.76 फीसदी गिरकर 4,103.47 के स्तर पर बंद हुआ
ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। मई महीने के मजबूत रोजगार आंकड़ों के बाद यूएस ट्रेजरी यील्ड 2 हफ्तों के हाई पर पहुंच गई है। अमेरिकन इकोनॉमी में मजबूती के संकेत हैं। जिसके चलते मई में उम्मीद से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। मजबूत रोजगार आंकड़ों से इस बात के साफ संकेत हैं कि यूएस फेडरल रिजर्व महंगाई रोकने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा।
अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट द्वारा कल जारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में अमेरिका में 390,000 नए रोजगार सृजित हुए हैं। जिसके चलते देश में लगातार तीसरे महीने बेरोजगारी की दर 3.6 फीसदी पर कायम रही है। कल आए अमेरिका के रोजगार आंकड़े अधिकांश एनालिस्टों के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
ट्रेडर्स को उम्मीद थी कि मई महीने के जॉब आंकड़े यूएस इकोनॉमी में कमजोरी के संकेत देंगे। जिससे यूएस फेड को महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अपने रुख में नरमी लानी पड़ेगी लेकिन कल के आंकड़ों में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसके बाद बाजार में दबाव आया।
बताते चलें कि सामान्यतौर पर यह माना जाता है कि जब इकोनॉमी में ब्याज दरें बढ़ाई जाती है तो इससे इकोनॉमी की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ता है। ब्याज दरें बढ़ने और इसके इकोनॉमी के मंदी में जाने का डर ही बाजार पर दबाव बना रहा है।
कल के कारोबार में 50 देशों के शेयर ट्रैक करने वाले MSCI world equity index में भी 1.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं pan-European STOXX 600 इंडेक्स 0.30 फीसदी गिरा था।
जॉब आंकड़ों के बाद यूएस ट्रेजरी यील्ड 2 हफ्तों के हाई पर पहुंच गई है। बेंचमार्क 10 ईयर नोट्स 2.9534 फीसदी पर जाता नजर आया। वहीं रेट सेंसिटिव टू ईयर नोट की यील्ड 2.6647 फीसदी पर पहुंच गई।
वॉल स्ट्रीट की बात करें तो टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी, कम्यूनिकेशन सर्विसेज, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर पर दबाव के चलते तीनों अहम अमेरिकी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
कल के कारोबार में Dow Jone 1.08 फीसदी गिरकर 32,889.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.76 फीसदी गिरकर 4,103.47 के स्तर पर बंद हुआ जबकि Nasdaq Composite 2.72 फीसदी गिरकर 11,981.98 के स्तर पर बंद हुआ।
0 टिप्पणियाँ