LeTV Y1 Pro Smartphone: मैर्केट में तमाम स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिसके चलते किसी एक अच्छे और बेहतरीन फोन का चयन करना मुश्किल हो जाता है। किसी के फीचर्स अच्छे होते हैं तो डिजाइन या लुक पसंद नहीं आता तो कुछ में सब कुछ अच्छा होने पर कीमत (Cheapest Smartphone) हमारे बजट से मेल नहीं खाती। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए मार्केट में शानदार स्मार्टफोन पेश हो चुका है। कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स, स्पेसिफिकेंशन के साथ लुक में भी गजब का है। आइए आपको इस सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।
मार्केट में आया सस्ता स्मार्टफोन
आईफोन 13 के जैसे डिजाइन वाला LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन चीन मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस एंट्री लेवल के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,800 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इसमें Unisoc T310 SoC प्रोसेसर है। फोन में 4जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है।
LeTV Y1 Pro Camera
इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 8 मेगापिक्सल के प्राइमेरी कैमरे और AI कैमरा के साथ है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल कैमरा है। बात करें बैटरी की तो इस फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
LeTV Y1 Pro Availability
LeTV Y1 Pro उपलब्धता और कीमत की अगर बात करें तो इसके तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें Midnight Black, Star Blue और Star White कलर्स शामिल हैं। इसमें 4GB रैम+32GB स्टोरेज, 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 4GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन हैं, जिनकी कीमत CNY 499 (5,800 रुपये), CNY 699 (8,510 रुपये) और CNY 899 (10,500 रुपये) है। इस महीने के आखिरी तक LeTV स्मार्टफोन मार्केट में आ सकता है।
LeTV Y1 Pro Features
LeTV Y1 Pro में 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर उपलब्ध है जबकि, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। बात करें फोन के माप की तो इसकी मोटाई 9.5mm, लंबाई 164.3mm और चौड़ाई 77.7mm है। फोन का वजन 208 ग्राम है।
0 टिप्पणियाँ