स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई. बीएसई (BSE) पर एथर इंडस्ट्रीज का शेयर 10 फीसदी प्रीमियम पर 706.15 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि एनएसई (NSE) पर शेयर की लिस्टिंग 9.66 फीसदी प्रीमियम पर 704 रुपये के स्तर पर हुई. लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी आई है. आईपीओ का प्राइस बैंड 642 रुपये प्रति शेयर था. बीएसई पर शेयर 21 फीसदी चढ़कर ऑलटाइम हाई 776.75 रुपये पर पहुंच गया. आईपीओ के जरिए कंपनी की 808.04 करोड़ रुपये जुटाए. गुजरात की केमिकल कंपनी एडवांस इंटरमीडिएट्स और स्पेशियल्टी केमिकल का उत्पादन करती है.
0 टिप्पणियाँ