जेफरीज ने TORRENT PHARMA पर Hold रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 2,573 रुपये का टारगेट दिया है
26 मई यानी आज के कारोबार में TORRENT PHARMA के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दरअसल कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। US बिक्री उम्मीद से बेहतर रही है लेकिन 485 करोड़ के Exceptional खर्च के चलते 118 करोड़ का घाटा हुआ है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी को 324 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 2,131 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 के चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1,937 करोड़ रुपये पर रही थी।
साल-दर-साल आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 582 करोड़ रुपये से घटकर 561 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 30.05 फीसदी से घटकर 26.33 फीसदी पर रही है।
जानिए क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
CLSA
सीएलएसए ने TORRENT PHARMA पर Buy रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 3,550 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। एकमुश्त खर्च के चलते मुनाफा घटा है। भारत में सॉलिड ग्रोथ देखने को मिली है। ब्राजील और अमेरिका में तेज रिकवरी हुई है।
CREDIT SUISSE
क्रेडिट सुईस TORRENT PHARMA पर Outperform रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 3,500 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY23 के लिए ग्रोथ मजबूत ग्रोथ गाइडेंस, मार्जिन में रिकवरी देखने को मिलेगी। FY23 में भारत और ब्राजील में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है।
JEFFERIES
वहीं जेफरीज ने TORRENT PHARMA पर Hold रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 2,573 रुपये का टारगेट दिया है।
फिलहाल 10: 58 बजे के आसपास एनएसई पर TORRENT PHARMA का शेयर 191.25 रुपये यानी 7.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2826.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ