मेघमनी फिनकेम लिमिटेड (Meghmani Finechem Ltd) : मेघमनी का स्टॉक भी वर्ष 2022 में अब तक अपने निवेशकों को खूब मुनाफा दे चुका है. इस शेयर में जनवरी 2022 से अब 66.98 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 31 दिसंबर 2021 को को यह शेयर 755.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार, 10 मई 2022 को इस स्टॉक की कीमत 1,298 रुपये हो गई है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 219 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
0 टिप्पणियाँ