Cosmo Films ने हाल ही में सूचित किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग अगले हफ्ते सोमवार 9 मई 2022 को होने वाली है
Multibagger stock: वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय इक्विटी मार्केट में हमें कई मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है। Cosmo Films का स्टॉक इनमें से एक है। Cosmo Films ने हाल ही में सूचित किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग अगले हफ्ते सोमवार 9 मई 2022 को होने वाली है। जिसमें कंपनी के शेयर धारकों को बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा इस बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के ऑडिटेड नतीजों पर भी विचार किया जाएगा।
बता दें कि Cosmo Films के शेयरों ने साल 2022 में अब तक 43 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 1 साल की अवधि में 184 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है।
Cosmo Films भारत की एक लीडिंग BOPP फिल्म उत्पादक और सप्लायर कंपनी है। Cosmo Films की स्थापना 1981 में हुई थी। जो पैकेजिंग, लेमिनेशन और लेबलिंग के काम में इस्तेमाल होने वाले स्पेशियलिटी फिल्म बनाने में महारथ रखती है। कंपनी BOPP, CPP जैसी फिल्में बनाती है और जल्द ही यह BOPET फिल्म कारोबार में भी उतरने वाली है।
बता दें कि 6 मई के कारोबार में Cosmo Films का शेयर एनएसई पर 100.30 रुपये यानी 5.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2027.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन का इसका डे लो 1,871.00 रुपये का और डे हाई 2,059.00 रुपये काथा। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 2,142.00 रुपये और 52 वीक लो 672.50 रुपये का है। इसका वर्तमान वॉल्यूम 288,244 है। कंपनी का मार्केट कैप 3,684 करोड़ रुपये है।
0 टिप्पणियाँ