JEFFERIES ने KOTAK MAHINDRA BANK पर खरीदारी की रेटिंग देकर 2600 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया
कोटक महिंद्रा बैंक (KOTAK MAHINDRA BANK) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे बुधवार 4 मई 2022 को घोषित किये। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 64.5 प्रतिशत बढ़कर 2,767.4 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,682.4 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में KOTAK MAHINDRA BANK की ब्याज आय 17.6 प्रतिशत बढ़कर 4,521 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,843 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.71 प्रतिशत से घटकर 2.34 प्रतिशत पर आ गया है जबकि इसी अवधि में नेट एनपीए 0.79 प्रतिशत से घटकर 0.64 प्रतिशत पर आ गया।
JEFFERIES की KOTAK MAHINDRA BANK पर राय
JEFFERIES ने KOTAK MAHINDRA BANK पर राय देते हुए स्टॉक में खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2600 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि बैंक का मुनाफा अनुमान से ज्यादा देखने को मिला। बैंक के अच्छे नतीजों को अधिक अन्य आय से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया। बैंक की NII ग्रोथ और एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। हालांकि 12% के CASA ग्रोथ में सुधार की जरूरत है।
CLSA की Kotak MAHINDRA Bank पर राय
CLSA ने Kotak MAHINDRA Bank पर राय देते हुए इसमें खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 2200 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में NIM का प्रदर्शन और ग्रोथ बेहतर देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है लेकिन प्रोविजनिंग में कमी मुमकिन है।
MS की Kotak MAHINDRA Bank
MS ने Kotak MAHINDRA Bank पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1965 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि क्रेडिट कॉस्ट में कमी से मुनाफा अनुमान से 19% ज्यादा देखने को मिला है। वहीं बैंक की कोर PPoP अनुमान के मुताबिक नजर आई है। बैंक की लोन ग्रोथ में तेजी अनुमान के मुताबिक रही है। उनका कहना है कि FY22-24 में कोर PPoP में 22% CAGR ग्रोथ संभव है।
0 टिप्पणियाँ