अडाणी ग्रुप की एडिबल ऑयल कंपनी अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा. सरकार के क्रूड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल (Soybean and sunflower oil) पर कस्टम ड्यूटी और एग्री सेस में छूट की घोषणा की है. यह छूट 31 मार्च, 2024 तक लागू रहेगी. सरकार की घोषणा के बाद से अडाणी विल्मर का शेयर टूट रहा है. गुरुवार, 26 मई 2022 को कंपनी का शेयर 5 फीसदी गिरकर 631.75 रुपये पर आ गया. शेयर में गिरावट से निवेशकों को 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का झटका लगा है. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार बढ़ती लागत और घरेलू बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में कमी खाद्य तेल निर्माता शेयरों को प्रभावित कर सकती है.
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार बढ़ती लागत और घरेलू बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में कमी खाद्य तेल निर्माता शेयरों को प्रभावित कर सकती है.पिछले एक महीने से अडाणी विल्मर का शेयर कंसोलिडेशन फेज में है. बीते एक महीने में शेयर 21 फीसदी गिरा है. हालांकि, साल 2022 में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस साल इसने अपने निवेशकों को करीब 135 फीसदी रिटर्न दिया है.
खबर अपडेट की जा रही है…
0 टिप्पणियाँ